केकड़ी 14 मार्च (पवन राठी)जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग का ठेका मनमानी राशि वसूली के कारण निरस्त कर दिया गया है।
पी एम ओ डॉ गणपत राज पुरी ने बताया कि पार्किंग ठेकेदार द्वारा मनमानी राशि पार्किंग शुल्क के रूप में वसूले जाने की अनेक शिकायते अस्पताल प्रशासन को प्राप्त हो रही थी इस पर पार्किंग ठेकेदार को अनेकों नोटिस दिए गए अंतिम नोटिस 23 फरवरी 2023 को दिया गया था।इसके बावजूद भी ठेकेदार की मनमानी राशि वसूली जाना जारी रहने एवम निरंतर शिकायते प्राप्त होने पर अस्पताल प्रशासन द्वारा आज 14 मार्च को वाहन पार्किंग का ठेका निरस्त करने को बाध्य होना पड़ा।
उक्त पार्किंग ठेकेदार से जो रसीद बुके जप्त की गई वे फर्जी पाई गई और 10 रुपये के स्थान पर 30 से 50 रुपयों तक पार्किंग शुल्क के रूप में वसूलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।