केकड़ी 14 मार्च (पवन राठी)बार एसोसियन केकड़ी के तत्त्वावधान में मंगलवार को बार व बेंच का होली स्नेह मिलन समारोह बार सभा भवन में आयोजित किया गया। समारोह में अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश संख्या एक श्रीमती अम्बिका सोनी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक युवराज सिंह गुर्जर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 श्रीमती कविता राणावत सिविल मजिस्ट्रेट सुश्री मर्यादा शर्मा एवम बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का आगाज अधिवक्ता हेमेंद्र सिंह राठौड़ ने एक गीत से करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी।इसके बाद अब्दुल सलीम गौरी रहीम गौरी इमदाद अली एंड पार्टी द्वारा नब्ज गजल कव्वाली एवम फिल्मी गीत से सरोबार अनेक प्रस्तुतियां देकर
कार्यक्रम को बुलंदियों पर पंहुचाया।
अधिवक्ता भारती पोपटानी ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं प्रदान की।अधिवक्ता निसार अहमद ने भी अपने संबोधन द्वारा सभी को होली की शुभकामनाएं प्रदान की।पूर्व बार अध्यक्ष हेमंत जैन ने भी संबोधित करते हुए शुभकामनाए देते हुए जिला बनाओ कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।
एडवोकेट अनुराग पांडेय ने अपने संबोधन में सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
न्यायाधीश श्रीमती कविता राणावत ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त कि की बार एवम बेंच के सौहाद्रपूर्ण संबंध हमेशा कायम रहे।
न्यायाधीश युवराज सिंह गूजर ने हंसी मजाक के लहजे से अपना संबोधन प्रारंभ करते हुए होली की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बार बार होते रहे ।बार को आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।अंत मे बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया संचालन नवल किशोर पारीक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मोहम्मद सईद नकवी मगन लाल लोधा रामावतार मीणा निर्मल चौधरी हेमंत जैन अश्विनी सहाय भटनागर सीताराम कुमावत नवल किशोर पारीक नितिन कुमार जोशी प्रह्लाद वर्मा आसिफ हुसैन रामसिंह राठौड़ रोडुमल सोलंकी सुरेंद्र सिंह मुकेश शर्मा कमलेश शर्मा जगदीश तेली घनश्याम वैष्णव निरंजन चौधरी अनुराग पांडेय गजराजसिंह कानावत पवन कुमार राठी भारती पोपटानी सहित अनेकों अधिवक्ता गण मुंशीगंण एवम स्टाम्प वेंडर उपस्थित रहे।
