स्वतंत्रता सेनानी प्रजापति की पुण्यतिथि मनाई गई

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री श्रवण लाल प्रजापति की तृतीय पुण्यतिथि श्री श्रीयादे माता मंदिर घुघरा घाटी अजमेर पर मनाई गई अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र प्रजापति के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में अजमेर शहर के प्रजापति बंधुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी (प्रजापति) ,शहीद भगत सिंह को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए पार्षद नरेंद्र तुनवाल एवं सेनानी जी के पौत्र ने इनकी जीवनी एवं संघर्ष कार्य पर प्रकाश डाला |
पूनम चंद जी प्रजापत एवं राम सिंह चौहान घुघरा घाटी विकास समिति अध्यक्ष ने भी भाग लिया|

error: Content is protected !!