महासमिति चेटीचंण्ड पर सिंधु रत्न सम्मान व महिला क्रिकेट, ताम, लाडा व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करेगी

अजमेर मार्च। सिंधी समाज महासमिति द्वारा चेटीचंण्ड के अवसर पर पाँच कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
संस्था के महासचिव हरीचंदनानी ने बताया कि चेटीचंण्ड के अवसर पर महासमिति द्वारा पखवाडे में पाँच कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे जिसमे नवसवंत्सर व चेटीचंण्ड पर ऑनलाइन संगोष्ठी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 17 मार्च को दोपहर 12 बजे, सिंधु रत्न सम्मान 18 मार्च को दोपहर 12 बजे रसोई बैंक्विट हॉल स्वामी काम्पलेक्स जिसमें 11 सिधु रत्न सम्मान में डॉक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी, उद्योगपति, युवा व महिला को प्रदान किये जायेगे, 19 मार्च को सिंधी सास-बहू, देवरानी जेठानी क्रिकेट प्रतियोगिता पंचशील स्थित स्ट्राईक द ट्रर्फ में आयोजित की जायेगी जिसकी संयोजक गायत्री गौरांग किशनानी 9571124330 से संपर्क किया जा सकता है।
20 मार्च को शाम 6 बजे सिंधी लेडिज क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सिंधी ताम व्यजनों व सिंधी लादा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिनका रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम के संयोजक हेमा साधवाणी 9414007069, प्रेम केवलरामाणी 9414355338, प्रियंका किशनानी 9929590444 व दिशा किशनानी 9460177707 पर संपर्क कर सकते है व 20 मार्च को दोपहर 12 बजे चेटीचण्ड नवसवत्सर एक ऑन लाइन प्रश्नोतरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

हरी चंदानी
महासचिव
मो. 9649750811

error: Content is protected !!