जैन धर्म के प्रथम प्रवर्तक 1008 आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महा-महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ दिनांक 14 मार्च 2023 से 16 मार्च 2023 को मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम आयोजक श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुनील ढिलवारी ने बताया कि कार्यक्रम की श्रखंला में आज दिनांक 15 मार्च बुधवार को मंदिर जी प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सेकड़ों समाज बंधुओं ने भाग लिया। दिनांक 16 मार्च 2023 को प्रातः 5ः30 बजे बधाई गीत, नित्य अभिषेक व पूजन संगीत सहित तत्पष्चात् शोभा यात्रा 8ः30 बजे मंदिर जी से प्रारम्भ होकर नवज्योति गली, गोलचक्कर, आर्य समाज रोड, स्टेषन रोड, गांधीभवन चौराहा, मदारगेट, क्लॉक टावर, पड़ाव, आदिनाथ मार्ग पर समापन होगा।
आदिनाथ मार्ग पर सांगानेर संस्थान से पधारे विद्वान श्री पं्रषान्त जी के मंगल प्रवचन प्रातः काल 10ः00 बजे होगे। कार्यक्रम के उपरान्त जैन समाज के बंधुओं का वात्सल्य भोज जैन धर्मषाला, महावीर मार्ग, केसरगंज पर होगा।
सायंकाल 07ः00 बजे से श्रीजी की आरती तथा भक्ताम्बर दीप महाअराधना 48 दीपको से मय संगीत पार्टी का आयोजन किया जायेगा।
यहॉं यह ज्ञातव्य है कि भगवान आदिनाथ जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर है जिनका जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से दिनांक 14 मार्च 2023 से 16 मार्च 2023 तक आयोजित किया जायेगा। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान, महावीर भगवान के अनेक वर्ष पूर्व ही हो गये थे, लेकिन आज भी समाज में भगवान महावीर को ही जैन धर्म के प्रर्वतक होने की भ्रांति चली आ रही है, इस मिथ्या भं्राति को दूर करते हुए भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक उतने ही हर्षोल्लास से सामाजिक स्तर पर मनाया जायेगा जैसा कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर कार्यक्रम किये जाते है। इस आयोजन का उद्देष्य भी इस सत्य का प्रचार करना है कि भगवान आदिनाथ से बहुत पूर्व में भी जैन दर्षन अस्तित्व में था।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुनील ढिलवारी, मंत्री सुनील साहबजाज, उत्सव संयोजक अतुल जैन व प्रवक्ता दीपक जैन कोठारी सहित ललित पॉण्ड्या, योगेन्द्र कोलानायक, राकेष घीया एवं समस्त मंदिर कमेटी उपस्थित रहे।
(सुनील जैन ढिलवारी)
अध्यक्ष
मो. 9414003272