बोर्ड परीक्षाओं हेतु सभी तैयारियां पूर्ण

कुल 4452 परीक्षार्थी है पंजीकृत
केंद्राधीक्षकों को दिए आवश्यक निर्देश

केकड़ी 15 मार्च (पवन राठी) / माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षाएँ कल से शुरू होंगी ।
इस हेतु ब्लॉक केकड़ी में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।
जिनमें से आठ ग्रामीण क्षेत्र में व चार शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं ।
बोर्ड परीक्षा में ब्लॉक में कुल 4452 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिनमें से माध्यमिक में 1972 परीक्षार्थी व उच्च माध्यमिक में 2480
परीक्षार्थी पंजीकृत हैं ।
जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि ब्लॉक के सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियाँ पूर्ण हैं ।
ब्लॉक स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है ।
आज शहरी क्षेत्र के सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया व सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए ।
ज़िला स्तर से बोर्ड के उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है।

error: Content is protected !!