अजमेर, गुरूवार 15 मार्च। सिन्धी युवा संगठन की बैठक अध्यक्ष राजा सोनी की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें नवसंवत्सर,चेटीचंड व हेमूकालाणी जन्मशताब्दी वर्ष पर आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
संगठन सचिव गौरव मिरवानी ने बताया कि 18 मार्च 2023 को सिन्धी युवा संगठन की ओर से होने वाले पंचशील ए ब्लॉक स्थित क्रिकेट टर्फ पर क्रिकेट मैच खेलने हेतु खिलाड़ियों की टीमों की व्यवस्था हेतु रचना तैयार करी गई, इस कार्यक्रम के संयोजक कबीर केवलनी और भरत आलवानी होंगे खेल का उदेश व्यस्त जीवन में खेल की भावना को लाना होगा।
अध्यक्ष राजा सोनी ने आगे बताया कि 21 मार्च 2023 को होने वाली सिन्धी युवा संगठन की ओर से निःशुल्क हेलमेट वितरण वाहन रैली पर चर्चा कर रचना तैयार की गई जिसकी सभी तैयारिया लगभग सभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरी कर ली है। निःशुल्क हेलमेट रैली नववर्ष-चेटीचंड की पूव संध्या पर निकाली जायेगी जिसका उदेश्य यातायात की पालना होगा जो की समाज के सभी लोग हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलायें। इस प्रकार एक हर घर झूलेलाल घर घर झूलेलाल प्रस्ताव भी आया जिसमे सर्व समिति निर्णय लिया गया।
हर घर झूलेलाल घर-घर झूलेलाल आयोजन को निःशुल्क चार सो हेलमेटों के साथ-साथ पूज्य झूलेलाल साहिब की चार सो तस्वीर (मूर्ति)भी निःशुल्क दी जाएगी। 26 मार्च 2023 को होने वाले सिन्धी युवा संगठन की ओर से रक्तदान शिविर पर चर्चा की गई। ये रक्त दान शिविर जे-ऐल-न चिकिस्तालय में ब्लड बैंक परिसर में रखा जाएगा। इसका उदेश्य गरीब पीड़ित मानव की सेवा है। मानव का रक्त मानव के ही काम आता है किसी अन्य का नहीं, सभी समाज रक्त दान की प्ररणा ले और अधिक से अधिक रक्त दान करे। इस कार्यक्रम के संयोजक कमल लालवानी होंगे।
बैठक में राजा सोनी, कुमार लालवानी, गौरव मीरवानी, ललित साजनानी, भरत बन्टी आलवानी, कबीर केवलानी, सूरत सत्यानी (कालू भाई), दीदी श्वेता शर्मा, निखिल फुलवानी, हरीश टिलवानी, हरीश बच्चानी, जयकुमार बच्चानी, हितेश गनवानी (भीम भाई), सन्जय खानवानी, होत्री हरवानी, विशाल शर्मा, आनन्द पारवानी, सदस्य उपस्थित रहे।
गौरव मीरवानी
