संत त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई

केकडी 16 मार्च(पवन राठी)
तपोस्थली पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम केकड़ी के साकेतवासी गुरुदेव श्री 1008 श्री महावीर दास जी त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि (पहली बरसी) के उपलक्ष में चल रहे रामायण का पाठ 5 पंडितों द्वारा पंडित नंदकिशोर मेवदा कला एवं रामचरण शास्त्री केकड़ी के आचार्य में प्रारंभ किया जिसकी पूर्णाहुति आज हुई।
पीठ अध्यक्ष राकेश पारीक ने बताया कि पूर्णाहुति के पावन अवसर पर साकेतवासी गुरुदेव श्री 1008 श्री महावीर दास जी त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि पर पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम पर विराजमान संत शिरोमणि गुरुदेव ज्ञानदास महाराज के पीठ की चादर ओडाने का कार्यक्रम क्षेत्र के साधु-संतों एवं भक्तजनों द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रेरणा पुंज गुरुदेव रघुवीर दास महाराज राम धाम संत आश्रम चौसला कॉलोनी मेवदा कला, गंगानगर से रामेश्वर दास महाराज, गोकुल दास महाराज, अवध बिहारी शरण महाराज, गोपाल बाड़ी आश्रम कादेड़ा गंगा दास महाराज, नरसिंह द्वारा मैरुकला बालक दास महाराज, शंकर दास महाराज धानेश्वर, राघव दास महाराज चौसला कॉलोनी, शिव नारायण दास महाराज कादेड़ा रघुनाथ दास महाराज बड़ा तालाब केकड़ी सहित अनेक साधु-संत उपस्थित थे।
पीठ के कोषाध्यक्ष उदय लाल माली ने बताया कि रामानंद कोट पीठ आश्रम की चादर ज्ञान दास महाराज को ओढा कर पीठ रामानंद कोर्ट की समस्त जिम्मेदारियां ज्ञान दास महाराज को सुपुर्द की और पधारे हुए साधु-संतों और कन्याओं तथा भक्तजनों को भोजन प्रसादी वितरण की गई। पधारे हुए साधु-संतों को भेट विदाई दी गई।
इस मौके पर चंदू पंडित,
विजय सोनी, भंवर लाल डागा, आत्माराम लखारा, बछराज सोनी, राधेश्याम पाराशर, सुमंत चोटिया, भगवान शाक्य, रामनारायण गोगावत, सोजी जाट मेवदा, धनराज प्रजापत, महावीर प्रजापत, यज्ञ नारायण हंसराज प्रजापत सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!