सिद्धि रात्री विद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

केकडी 16 मार्च (पवन राठी)
सिद्धि रात्रि विद्यालय में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम लक्ष्मण पवार ने संचालक बताया कि सर्वप्रथम मां सरस्वती का मंत्रोच्चारो से पंडित द्वारा पूजन करवाया गया। माँ सरस्वती का पूजन कर कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि स्वाति पाठक एवं निदेशक कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला संचालक लक्ष्मण पवार ने किया द्वारा इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया प्रस्तुत कर हिस्सा लिया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8 में परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को परीक्षा की पूर्व तैयारी को समझाते हुए बिना डर के परीक्षा देने का मार्गदर्शन करते हुए सफल होने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक भंवरलाल मीना ने सभी अतिथियों, भामाशाहों, अभिभावकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद प्रेषित किया।

error: Content is protected !!