सासुओं ने हार कर दिखाया बडप्पन, जेठानियों ने देवरानियों को दिखाया वर्चस्व

अजमेर 19 मार्च। चेंटीचण्ड महोत्सव में रविवार को पंचशील स्थित स्ट्राइक द टर्फ मैदान पर महिला क्रिकेट टीमों नपे नया अध्याय लिख दिया।
महोत्स के अन्तर्गत खेले गए पहले मुकाबले में बहुओं की टीम सासुओं की टीम पर भारी पड़ी, पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाए इसके जवाब में सासुओं ने की टीम 84 रनो पर आऊट कर दिया।
विजेता टीम की ओर से साक्षी हासानी, पायल गिदवानी, रेखा जेठानी, भूमि मनवानी, रीटा शर्मा, रश्मि चंचलानी, प्रतिष्ठा तोलवानी, रिचा मेठानी, जिज्ञासा नरसिंघानी, नेहल बुलचंदानी ने शानदार प्रदर्शन किया व सास टीम उपविजेता रही जिसमें दिशा किशनानी, कंचन खटवानी, गायत्री नरसिंघानी, कान्ता मनकानी, लक्ष्मी मोटवानी, दिव्या भाटिया, भारती सेलानी, कुसुम आर्य, देवकी, आशा, अंजु शर्मा वंदना पूजा तोलवानी थी।

दूसरे मुकाबले में जेठानियों की टीम देवरानी टीम पर भारी पड़ी। विजेता टीम ने 10 ओवर में 74 रन बनाए जिसके जवाब में देवरानी टीम 57 रनों पर आऊट हो गई।
विेजता टीम में आशा लुधानी, लक्ष्मी मोटवानी, दिव्या भाटिया, शंकुतला अच्छरिया, मानसी थारवानी, ज्योति चांदवानी, रवीना नानकानी, आयुषी अच्छरा, मुस्कान, पूनम जैनानी, निर्मला लखवानी, पल्लवी वलेछा एवं उपविजेता देवरानी टीम में वंदना रामनानी, भारती बेलानी, देवरी भगतानी, दीपा पारवानी, वंदना साधनानी, नीतू मधुष, पायल तलेचा, साक्षी चंदलानी, सपना लखवानी, मीना दतवानी रही।

इस अवसर पर विनित लोहिया, अशोक गुप्ता, अफिया खान, अनिषा के साथ आयोजिक समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गणमान्य नागरिक व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

कंवल प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष मो. 9829070059

error: Content is protected !!