महिला चित्रकारों की प्रदर्शनी का समापन

राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर एवं सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित महिला चित्रकारों की प्रदर्शनी का समापन किया गया इस अवसर पर कई गणमान्य लोग शामिल हुए जिनमें से प्रमुख है, कला अंकुर के संरक्षक अनिल जैन, नीता जैन अजमेर लेडीज सोशल सोसायटी व सिंधी लेडीज क्लब के अध्यक्ष श्रीमती दिशा प्रकाश किशनानी, राजेश जी, राजवीर जी, अरविंद वर्मा जी, बिधि चंद जी मालाकार, डॉक्टर शारदा देवड़ा वाइस प्रिंसिपल सावित्री राजकीय कन्या विद्यालय, सुरेंद्र कौर तरुणा भाटी, देवेंद्र मोहन, अंतिमका राजपुरोहित, शिवानी, ईशा ,दीक्षा ,गरिमा ,शेफाली अक्षिता, निकिता ,दुर्गा ,कीर्ति ,कृतिका चित्रांशी, नेहा जोशी ,रचना, पूजा ,रूम इन, नीतू, अर्पिता, राशि, दीक्षा, नम्रता, रेखा बिजलानी, रंजना शर्मा भी शामिल हुए समापन के इस अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय की सह आचार्य डॉ अर्चना ने चित्रकारों कोआगे और सृजनात्मक और रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
आज उक्त कार्यक्रम में करीब 250 से 300 महिलाओं ने प्रदर्शनी ला भरपूर लुफ्त उठाया तथा 60 महिला चित्रकारों ने भाग लिया। सहायक आचार्य डॉ नीहारिका राठौड़ कहा कि कला की छात्राएं यदि निरंतर इस क्षेत्र में प्रयासरत रहे तो अनेक संभावनाएं उन्हें प्राप्त हो सकती हैं उन्हें अनवरत कला साधना करनी चाहिए। कार्यक्रम की सह संयोजक ममता देवड़ा ने सभी महिला चित्रकारों को प्रोत्साहित किया कि उनको अपनी प्रतिभा को निखारने रहना चाहिए कभी भी अपने काम को रोकना नहीं चाहिए व साथ ही सीनियर महिला चित्रकारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए व हमारे लिए धरोहर की तरह है ऐसा संदेश उनके द्वारा दिया गया।
सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय जागृति मंच के अध्यक्ष एवं मनोनीत पार्षद सुनीता चौहान ने भी महिलाओं को सावित्रीबाई फुले की तरह कुछ अलग कर दिखाने की अलग जगाई।अंत में कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती ममता चौहान सदस्य राजस्थान ललित कला अकादमी व सचिव सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय जागृति मंच सभी का धन्यवाद दिया व इस प्रकार के कार्यक्रमों में महिलाओं की संख्या निरंतर बढ़ती रहे ऐसी सभी के लिए कामना की उनका कहना है कि शहर में अब इस प्रकार के कार्यक्रम आगे होते रहेंगे और चित्रकारी शहर का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन होगा क्योंकि वाटर कलर में अजमेर सदैव से ही अपनी अमिट छाप छोड़े हुए हैं।
भवदीय
सुनिता चौहान
94142 02231

error: Content is protected !!