नव संवत्सर पर आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा

केकड़ी  21 मार्च(पवन राठी)। नव संवत्सर महोत्सव समिति केकड़ी द्वारा सर्व हिन्दू समाज के सहयोग से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2080 के आगमन पर बुधवार को पटेल मैदान से प्रारम्भ होने वाली विशाल शोभायात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सन्त आशीर्वचन एवं भारत माता महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा मार्ग को भगवा ध्वज, झंडियों एवं फर्रियों से सजाया गया है। इस आयोजन को लेकर पिछले दिनों बस्तीवार बैठकों का आयोजन किया गया एवं घर-घर पत्रक वितरण कर इसका प्रचार-प्रसार किया गया था।
समिति अध्यक्ष बंशीलाल जांगिड़ ने बताया कि विशाल शोभायात्रा में सर्वसमाज की झांकियां सम्मिलित हो, इसके लिए समिति सदस्यों द्वारा सभी समाजों के अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिकों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि ठीक 5 बजे शोभायात्रा प्रारम्भ हो जाएगी। इस दौरान ड्रोन द्वारा भी पुष्प वर्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंच, बैठक व्यवस्था, झांकियां, सफाई, जल, माईक, टेंट, लाइट एवं प्रसाद वितरण आदि की व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
समिति संयोजक बिरदीचन्द वैष्णव ने बताया कि शोभायात्रा पटेल मैदान से प्रारम्भ होकर अजमेरी गेट, घंटाघर, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक, चारभुजा मन्दिर, माणक चौक होते हुए सूरजपोल गेट के बाहर होकर भैरू गेट, सरसडी गेट, बस स्टैण्ड, पुलिस थाने के बाहर से होकर पुनः पटेल मैदान पहुंचेगी, जहां पर संतों के सानिध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा, उसके बाद संत आशीर्वचन व भारत माता महाआरती होगी। शोभायात्रा में घोड़ियां, रथ, बैण्ड, कीर्तन मण्डलियां एवं झांकियां तथा सर्व हिन्दू समाज के महिला-पुरुष शामिल होंगे। मंच पर नृसिंह द्वारा मेहरुकलां के संत हरिदास महाराज एवं वृंदावन धाम के मंगल चैतन्य महाराज का सानिध्य मिलेगा।
मंगलवार को भी समिति के कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में आमजन व दुकानदारों से शोभायात्रा का हिस्सा बनने और इसका स्वागत करने की अपील की। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत करने को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। पुष्पवर्षा के विशेष इंतजाम किए गए है।
error: Content is protected !!