दी वाइब्रेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न

केकडी 27 मार्च (पवन राठी)
केकड़ी की एकमात्र सीबीएसई मान्यता प्राप्त बहु प्रतिष्ठित संस्था दी वाइब्रेंट अकैडमी का रविवार रात्रि में तृतीय वार्षिक उत्सव एवं राइजिंग स्टार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका के चेयरमैन कमलेश साहू, प्रांतीय सभापति अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब लायन एस एन न्याती, क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग, शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक, नवल किशोर पारीक, संस्था के निदेशक रामपाल बिरला, राजेश गगरानी, संजय कुमार डाड़, प्रदीप पारीक, संस्था की प्रधानाचार्य किरण पारीक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथियों का स्वागत संस्थान के संचालक मंडल द्वारा दुपट्टा पहनाकर किया गया । प्रधानाचार्य किरण पारीक द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों ने बाल कविता , थीम रेनबो, थीम वंडरलैंड पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई । बॉलीवुड रेट्रो थीम पर सालसा नृत्य प्रस्तुत किया गया । प्रादेशिक थीम पर देश के विभिन्न राज्यों, पंजाब, तमिलनाडु तथा कश्मीर की लोकनृत्य को समावेशित कर किया गया । महिला सशक्तिकरण थीम पर आधारित नृत्य नाटिका द्वारा नारी से काली के रूप को प्रस्तुत किया गया । राजस्थानी नृत्य घूमर, भवई, तेरहताली चंग तथा कालबेलिया नृत्य विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हनुमान चालीसा का युवी नृत्य जो श्रीराम आगमन के साथ संपन्न हुआ उससे पांडाल में उपस्थित सभी राममय हो गए । विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा हैरत अंग्रेज करतब कर मार्शल आर्ट का भव्य प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश साहू ,प्रांतीय सभापति लॉयन एस एन न्याती , मदन गोपाल चौधरी, रमेश चंद्र पारीक, नवल किशोर पारीक ने अपने उद्बोधन में शैक्षिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों से छात्र का मानसिक विकास होता है एवं छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है । वार्षिक उत्सव में छात्र छात्राओं द्वारा दिए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की । विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों श्रीमती एमिली एम डी ,श्री गौरव सायवाल ,श्रीमती रीना शर्मा ,सुश्री रितु सिंह ,संगीता कुमावत ,श्रीमती कृष्णा रानी, दिलदार गुरु, श्रीमती कांता मूंदड़ा, श्रीमती मीनोट्टी पांटला, श्रीमती निवेदिता दाधीच, श्रीमती स्नेह प्रभा शर्मा ,श्रीमती दीपा सोलंकी ,रतन लाल चौधरी , सुप्रभा दाधीच, श्रीमती एकता सोनी, श्रीमती ऐश्वर्या सोमानी , श्रीमती ममता जैन ,श्रीमती शिवाली राय, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती रिचा पालीवाल, श्रीमती आशा शर्मा ,सुश्री पायल जांगिड़, राधारमण, सुश्री हरिप्रिया, श्रीमती आशा जैन, सुश्री अंजलि जैन, शिवराज राव ,आशीष कुमार को संस्था के निदेशको द्वारा दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति टीम द्वारा उरी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई तथा यह भी बताया गया कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं होगी । लायन विनय पांड्या, सतीश मालू, मुरारी गर्ग, व शिवरतन मूंदड़ा, जगदीश फतेहपुरिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में संस्था की निदेशक रीना डाड ने शिक्षकों का ,सभी अतिथियों का, विद्यालय में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं का, सभी अभिभावकों का ,कोरियोग्राफर का आभार प्रदर्शन किया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

किरण पारीक
प्रधानाचार्य
दी एकेडमी वाइब्रेंट स्कूल, केकड़ी

error: Content is protected !!