कैसर गंज के मुख्य सड़को पर गड्डों से आमजन महावीर जयंती की शोभायात्रा में हादसे का डर

31 को मुख्यमंत्री को करेंगे शिकायत

अजमेर शहर के मुख्य मार्गों में सडकों का हाल बेहाल है ऐसे में बड़े हादसों का डर हमेशा बना रहता है। कैसर गंज व्यापारिक संघ के हेमेंद्र जैन एवं अध्यक्ष जय गोयल, ने बताया कि अजमेर शहर के मुख्य मार्ग बाटा तिराहे पर बने एलिवेटेड रोड के साथ जो सड़क का निर्माण हुआ था उसके कारण आर्य समाज मार्ग से जो सड़क बाटा तिराहे की ओर आ रही है उन दोनों में करीबन 6 से 7 इंच की ऊंचाई का अंतर आने से वहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए हमेशा हादसे का डर बना रहता है। इसके अलावा रोज़ यहाँ पर महिलाओं तथा इ रिक्शा का संतुलन ख़राब होने की वजन से रोज एक्सीडेंट होते हैं। जिसमे कई लोगों को चोटें भी आयी हैं।
सचिव संजय गोयल एवं विकास अग्रवाल ने बताया कि आगामी 3 अप्रेल को जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व महावीर जयंती है और शोभयात्री कैसर गंज से ही शुरू होती है जिसमे भगवन का रथ एवं 50 से 60 ट्रकों सहित हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग शामिल होते हैं. ऐसे में किसी बड़ी हादसे होने की संभावना है।
मुख्य मंत्री से करेंगे शिकायत
कैसर गंज व्यापारिक संगठन द्वारा सड़क के लेवल को सही करके गड्डों को ठीक करने की मांग प्रशासन से करी गयी है साथ ही उन्होंने बताया की यदि 2 दिन में सड़क ठीक नहीं हुई तो वो 31 मार्च को मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के अजमेर आगमन पर उन्हें ज्ञापन सौंप कर इसकी शिकायत करेंगे।
राजीव गोयल आशीष गोयल नितिन गर्ग मनीष जैन राहुल गोयल अशोक गांधी कैलाश अग्रवाल गोपाल विक्रम आदि ने विरोध जताया

जय गोयल 9829927573

error: Content is protected !!