पंचायत समिति सावर में ‘‘जिला परिषद आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में पंचायत समिति सावर में ‘‘जिला परिषद आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन, ग्रामीणजन को मौके पर ही विभिन्न केन्द्र एवं राज्य द्वारा संचालित योजनाओं का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ किया गया प्रदान
दिनांक 28.03.2023 अजमेर। जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का पंचायत समिति अंराई, श्रीनगर, किषनगढ के पश्चात् पंचायत समिति सावर में आयोजन किया गया। जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम अपने उद्धेष्य को पूरित करते हुऐ निरन्तर ग्रामीणजन को लाभ पहुचा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व निर्धारित उद्धेष्यों की प्राप्ति हेतु समयबद्ध तरीके से कार्य कर ग्रामीणजन को विभिन्न योजनाओं का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। षिविर में पधारे करीब 3 हजार से अधिक ग्रामीणजन को विभिन्न केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से दी गई ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणजन को योजना का लाभ प्रदान किया गया।
इस उपरान्त षिविर की अध्यक्षता कर रही जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा एवं अन्य पधारे अतिथिगण का स्वागत एवं अभिनन्दन सरपंचसंघ, पंचायत समिति सदस्यगण सावर एवं पंचायत समिति सावर के अधिकारीगण/कर्मचारीगण व जनप्रतिनिधिगण द्वारा साफा व माला एवं स्मतिचिन्ह देकर/पहनाकर किया गया।
उद्बोधनः- जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में कहां कि मेरा और पलाडा जी का ध्येय गरीब को गणेष मानकर सेवा करना है। जिला प्रमुख ने कहा की हमने सदैव जनता की सेवा पार्टी पालिटीक्स से उपर उठकर की है। विकास में किसी प्रकार की पार्टी पालिटिक्स हम नहंी करते है। जिला प्रमुख ने कहां की पार्टी की बात केवल चुनाव तक ही सीमित रहनी चाहिए विकास में किसी प्रकार की राजनीति नहंी होनी चाहिऐ। मैने और पलाडा साहब ने सदैव ही पद पर रहकर जनसेवा का प्रयास किया है चाहे पहले जिला प्रमख रहे तो जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम चलाया, विद्यायक बने तो विद्यायक आपके द्वार कार्यक्रम चलाया और पुन आपके स्नेह एंव आर्षीवाद से जिला पं्रमुख बनकर जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें हम एक ही छत के नीचे 18 विभागों की सेवाओं का लाभ आपकेा आपके क्षेत्र में ही उपलब्ध करा रहे है। इसी प्रकार हमारा ध्येय केवल और केवल जनसेवा है। इस हेतु हर संभव प्रयास हम कर रहे है और करते रहेगें। जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन के अन्तिम शब्दों में पधारे हुये अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण षिविर में सहयोग प्रदान कर अधिक से अधिक ग्रामीणजन को लाभ पहुचाने हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु आभार प्रकट कर कहां कि आप सभी का जिला परिषद पर गोठा सुदा राज है अतः आप सभी किसी प्रकार की समस्या के लिए परेषान न हो और हमे अवगत करावें हम निष्चित ही समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगें ।
श्री भंवर सिंह जी पलाडा, समाजसेवी ने अपने उद्बोधन में सभी पधारे अतिथिगण, जनप्रतिधिगण एवं ग्रामीणजन का आभार प्रकट कर कहा कि जिला प्रमुख महोदया में निर्देषन एव मार्गदर्षन में यह षिविर चलाये जा रहे है इस षिविरों के आयोजन करने का मेरा एवं जिला प्रमुख महोदया का उद्देष्य केवल मात्र जनसेवा है हम केवल सेवा के भाव से आपके बीच आये है। जिस हेतु हम हरसंभव प्रयास कर रहे है चाहे जिला स्तरीय जनसुनवाई कर समस्या का निवारण करना हो, विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जनसुनवाई कर समस्या का निवारण करना हो या आपके बीच उपस्थित रहकर जनसुनवाई करना हो। जिला परिषद अजमेर पूरे राजस्थान में ऐसी जिला परिषद एवं संस्थान है जहा पर न तो भष्टाचार किया जाता है और न ही करने दिया जाता है इस हेतु जिला प्रमुख द्वारा सख्त निर्देष प्रदान किये गये है और कोई प्रकरण हमारे संज्ञान में आता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाती हैै। पलाड़ा साहब ने कहा कि प्रत्येक षिविर के लिये हमारे द्वारा रणनिति तैयार कर हर बिन्दु पर गहनता से विचार किया जाता है और ग्राीमणजन को अधिक से अधिक लाभ पहुचाने हेतु प्रयास किये जाते है। उसी का परिणाम है कि षिविरों की संख्या जैसे-जैसे बड़ रही है वैसे-वैसे लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ रही है। पलाड़ा जी ने कहा कि मेरा और जिला प्रमुख महेादय का ध्येय केवल यही है जनता की सेवा कैसे हो और तत्काल हो। पलाडा साहब ने अपने उद्धबोधन के अन्तिम शब्दो में कहा की जिसका जिले कोई धणी धोरी नहीं है उसका भंवर सिंह पलाडा है मेरे घर के द्वार आप सभी के लिए रात दिन खुले है आप सभी अपनी दुख-तकलीफ चाहे जिस प्रकार की हो अवगत करा सकते है मैं और जिला प्रमुख सार्वजनिक समस्या सहित व्यक्तिगत समस्या का भी निवारण करने का प्रयास करते हैं।
कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख श्री हंगामी लाल जी चैधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरा अनुभव पंचायतीराज में काफी पुराना है। मैने इस पंचायतीराज को काफी करीब से देखा है और आज के समय में पलाड़ा दंपति के सिद्धान्तो के अनुसार कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि नही मिलेंगे। आपके निर्देषन में जिला परिषद ईमानदारी से जनसेवा के कार्य हेतु अग्रसर है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ से सम्पूर्ण जिले में ग्रामीण विकास के कार्य कराये जा रहे है। जिले के सर्वोच्च पद पर आसीन होने पर भी आप द्वारा किसी प्रकार का छल-कपट नही किया जाता है एवं ईमानदारी से सभी पार्टी एवं समाज के व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों के कार्य किये जाते है।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत जी ने कहा कि जिला प्रमुख एवं मेरे बडे भाई भंवर सिंह जी पलाड़ा को मेरे द्वारा ग्रामीण विकास से संबंधित जो भी कार्य दूरभाष पर बताये गये सभी कार्य पलाड़ा दंपति ने स्वीकृत किये एवं हमारे जिला परिषद सदस्यो को भी मांग अनुसार राषि का आवंटन समय-समय पर किया जाता है।
कार्यक्रम मंे रायचन्द जी प्रतिनिधि प्रधान/जनप्रतिनिधि ने पलाड़ा दंपति को इस षिविर हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि पलाड़ा दंपति आध्यात्मिक एवं जनसेवी स्वभाव की है जो इनकी कार्यषैली में प्रतीत होता है। इसी का प्रत्यक्ष उदाहरण जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम है जिसमें विभिन्न विभागो की केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ पंचायत समिति सावर की जनता को मौके पर ही प्रदान किया जा रहा है। पंचायत समिति सावर के कार्य चाहे वह प्रषासनिक हो या वित्तीय, जिला प्रमुख द्वारा तत्काल अनुमोदित किये जाते है जिसका उदाहरण है कि विगत 2 वर्षो में कराये गये विभिन्न कार्यो का षिलान्यास एवं उद्घाटन किया जा रहा है।
स्वयं धन राषि से वितरणः- श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा द्वारा पंचायत समिति सावर से प्राप्त जरूरतमंद व्यक्तियों की सूची के अनुसार 150 जरूरतमंद व्यक्तियों को 10-10 किलो के आटे का कट्टे का वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हित 11 गर्भवती महिलाओ को जिला प्रमुख द्वारा स्वयं धन से 1-1 बेस प्रदान कर गोद भराई की गई एवं उक्त विभाग द्वारा चिन्हित 11 बच्चो का जन्म दिवस बनाकर स्वयं धन राषि से 100-100 रू. प्रदान किये गये।
अन्य घोषणाऐंः- श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने मंच से यह घोषणा भी की कि जो ग्रामीणजन चिरंजीवी योजना के पंजीयन शुल्क का वहन नही कर सकते है और इस कारण सरकार की योजना का लाभ प्राप्त नहंी कर पा रहे है उनका भुगतान जिला परिषद या पंचायत समिति स्तर से किया जायेगा। इस प्रकार जिला परिषद स्तर से 100 एवं पंचायत समिति स्तर से 100 कुल 200 व्यक्तियो के लिये 1 लाख 70 हजार रू. का भुगतान किया जायेगा जिससे असहाय ग्रामीणजन को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
उद्धाटन/षिलान्यास/लोकापर्ण का विवरणः- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का दिनांक 28.03.2023 को पंचायत समिति सावर मे किया गया भव्य आयोजन। कार्यक्रम/षिविर में जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीणजन को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ प्रदान करने हेतु निम्न स्वीकृतियां, षिलान्यास, उद्धाटन, लोकापर्ण, व्यक्तिगत लाभ एवं सार्वजनिक लाभ के कार्य किये गये। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर के कर-कमलो से विगत 2 वर्षो में पन्द्रहवें वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग, षष्ठम् राज्य वित्त आयोग, महानरेगा, स्वच्छ भारत मिषन एवं अन्य मदो से समस्त ग्राम पंचायत, पंचायत समिति सावर में 60 कार्यो के 7 करोड़ 85 लाख से अधिक की राषि के कार्यो का षिलान्यास/लोकापर्ण किया गया।
केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं के लाभान्वितों का विभागवार विवरणः-
1. समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागः- विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना के अन्तर्गत वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा कैटेगरी में 311 एवं पालनहार योजना के अन्तर्गत 20 लाभार्थियों को नवीन पेंषन स्वीकृत की गई। अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में कन्यादान हेतु 1 आवेदन स्वीकृत एवं 1 आवेदन चिन्ह्ति किया गया। स्कूटी वितरण हेतु 9 लाभार्थियों को चिन्ह्ति किया गया। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगो को चिन्ह्ति कर 3 व्हीलचेयर, 4 ट्राईसाईकिल, 1 बुजुर्ग छड़ी एवं 2 बैसाखी का वितरण जिला प्रमुख द्वारा किया गया साथ ही 15 दिव्यांगो का उपकरण वितरण हेतु चिन्ह्किरण किया गया।
2. कृषि विभागः- विभाग द्वारा आगामी वर्ष के लिये आवेदन हेतु 25 आवेदन, किसान मेला हेतु किसानो को बुलाने के लिये 300 आवेदन, मिट्टी के नमूने प्राप्त करने हेतु 50 आवेदन, पानी के नमूने प्राप्त करने हेतु 10 आवेदन, कृषि यंत्र हेतु 8 कार्यो के विरूद्ध 25 लाख 95 हजार रू. की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई, 1 लाख 5 हजार रू. की 5 पाईप लाईने स्वीकृत की गई, 10 हजार 500 रू. की 6 स्पेयर मषीनो का वितरण किया गया, तारबन्दी हेतु प्राप्त 5 आवेदन हेतु 2 लाख 24 हजार रू. स्वीकृत किये गये, साहित्य वितरण हेतु 250 एवं पेम्लेट वितरण हेतु 300 आवेदन, 730 फसल बीमा पाॅलिसी हेतु आवेदन प्राप्त हुये।
3. महिला एवं बाल विकास विभाग – विभाग द्वारा विभागीय योजनाओ की सूचना ग्रामीणजन को दी गई, जिला प्रमुख द्वारा 99 आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनी, एवं साथिन का सम्मेलन आयोजित किया गया व विभाग द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओ की गोद भराई एवं बालक-बालिकाओ का जन्म दिवस मनाया गया। आर.एस.सी.आई.टी. कोर्स में 53 बालिकाओ के आवेदन कोर्स हेतु प्राप्त हुये। इन्द्रा महिला शक्ति योजना में ऋण एवं अनुदान हेतु 34 आवेदन प्राप्त हुये ।
4. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग – विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना एवं चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 35 व्यक्ति लाभान्वित किये गये, 11 मरीजो को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये, 23 लाभार्थियो को विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गई, 250 मरीजो के सेम्पल की लैब जाॅच की गई, सिलिकोसिस के इलाज हेतु 2 आवेदन प्राप्त हुये।
5. राजिविका मिशन – महिला स्वयं सहायता समूह स्वंय हस्त निर्मित 2400 रू. की नीम, तुलसी व अन्य साबुन एवं 500 रू. के पापड़ का वितरण जिला प्रमुख के कर कमलो से किया गया।
6. राजस्व विभाग – विभाग द्वारा 20 नकल जारी की गई, 37 नामांतरण खोले गये एवं 33 जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये। चारागाह अतिक्रमण हटाने हेतु 1 आवेदन एवं सहमति से बंटवारा करने हेतु 1 आवेदन स्वीकृत किया गया।
7. पंचायत राज – जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा द्वारा पंचायत समिति सावर की ग्राम पचायतो में 304 पट्टे जारी कर 11 ग्राम पंचायतो को पटटा मुक्त घोषित किया गया। व्यक्तिगत शौचालयो हेतु 186 पात्र लाभार्थियो को चिन्ह्ति किया गया, घर-घर कचरा संग्रहण योजना में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु हर ग्राम पंचायत में 8 कचरा पात्र के अनुसार 185 कचरा पात्रो का एवं प्रति ग्राम पंचायत में 2 पुष कार्ट के अनुसार 40 पुष कार्ट का वितरण किया गया, राजकीय भवनो के लिये भूमि आरक्षित करने हेतु 4 प्रस्ताव प्राप्त हुये, जनता जल योजना एवं सिंगल फेज के 21 खराब हैण्डपंप एवं 3 खराब ट्यूबवैल के रख रखाव की षिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। व्यक्तिगत शौचालयो के पूर्ण होने पर उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार कर सत्यापन उपरान्त 65 लाभार्थियो को प्रोत्साहन राषि का हस्तानान्तरण किया गया। 9 जन्म प्रमाण पत्र, 51 मृत्यु प्रमाण पत्र एवं 15 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र मौके पर ही प्रदान किये गये। स्वीकृत 34 कार्यो के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र तैयार करवाकर मौके पर ही जाॅच कर समायोजन आदेष जारी किये गये।
8. महात्मा गांधी नरेगा- 60 कार्यो का षिलान्यास उदघाटन किया गया, 392 नवीन कार्यो की स्वीकृतिया जारी की गई, 1 गांव चार काम में 31 कार्यो को स्वीकृत किया गया, पंचायत भवन में राजकीय परिसरों हमें पौधारोपण हेतु 21 आवेदन स्वीकृत किये गये, राउमावि परिसर आलोली, गोरधा, राजीव सेवा केन्द्र घटियाली, राउमावि परिसर निमेडा एवं राउमावि बाजटा इस प्रकार कुल 5 स्थानो पर नर्सरी विकास एवं उद्यान विकास कार्य किया गया।
9. ग्रामीण विकास – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 लाभार्थियो को पट्टे जारी मौके पर ही वितरित किये गये, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 35 लाभार्थियों को 20 लाख 40 हजार राषि मौके पर ही आॅनलाईन हस्तानान्तरित की गई।
10. श्रम विभागः- विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार कर, विभाग की विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत करीब 115 को लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन प्राप्त हुऐ।
11. अग्रणी बैंकः- बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अजमेर के वित्तीय साक्षरता सलाहकार अखिलेष गर्ग द्वारा चैपाल के माध्यम से ग्रामीण परिवेष में होने वाली धोखाधडी से ग्रामीणो को अवगत कराया साथ ही बीमा योजना में जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा एवं अटल पेंषन योजना में 41 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
12. विद्युत विभागः- विभाग द्वारा 11 नवीन कनेक्षन जारी किये गये, लटकते झूलते तारों को कसने हेतु प्राप्त षिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
13. सार्वजनिक निर्माण विभागः- पीएमजीएसवाए योजना हेतु 2 आवेदन, बजट घोषणा हेतु 6 आवेदन, डीएमएफटी योजना हेतु 2 आवेदन एवं मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट हेतु 3 आवेदन प्राप्त हुऐ जिन्हे मौके पर ही स्वीकृत किये गये।
14. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभागः- लिकेज ठीक करने हेतु 1 आवेदन प्राप्त हुआ जिसे मौके पर ही स्वीकृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़़ा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा द्वारा की गईं। कार्यक्रम में क्राॅग्रेस नेता श्री राजेन्द्र जी भट्ट, श्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, उप जिला प्रमुख श्री हंगामी लाल जी चैधरी, जिला परिषद सदस्य श्री रोहित, श्री खुषीराम वैष्णव, सीताराम जी, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री नन्दाराम जी चैधरी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री हरचरण गुर्जर, श्री शंकर सिंह जी पीपरोली, प्रधान प्रतिनिधि सावर, उपप्रधान सावर, एवं सावर ब्लाक के सरपंचगण व पंचायत सदस्यगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित नन्दकिषोरा राजोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, विजय सिंह चैहान, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, उपखण्ड अधिकारी, सावर श्री विकास कुमार, श्री अल्ताफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्री राजेष कुमार गुप्ता ब्लाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती रूद्र रेणू, मुख्य आयोजना अधिकारी, आयोजना विभाग, अजमेर, सिकमाराम चोयल, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री पुष्पेन्द्र कृषि अधिकारी, कृषि विभाग, मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी, सावर, श्रीमति अंजना शुभम, विकास अधिकारी, सावर श्री सीताराम, सहित ब्लाॅक स्तरीय एवं जिला स्तरीय सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जनसुनवाई:- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा पंचायत समिति के विभिन्न क्षेत्रो से पधारे हुये ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधियों की जनसुनवाई की गईं। कार्यक्रम में सरपंचगण, वार्डपंचगण, पंचायत समितिगण, जनप्रनिधिगण, ग्रामीणजन, विकास अधिकारीगण, ग्राम विकास अधिकारीगण, कनिष्ठ सहायकगण व अन्य अधीनस्थ विभाग के अधिकारीगण द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया। जिला प्रमुख को सावर पंचायत समिति के ग्रामीणजन द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओ के संबंध में परिवेदना प्राप्त हुई जिनको सूचीबद्ध कर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने एवं कार्यवाही से संबंधित प्रार्थी को अवगत कराने हेतु निर्देष प्रदान किये गये। सैकडो की तादाद में परिवेदना प्राप्त हुई जिसमें मूल परिवेदना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, राषन, एवं पेयजल से संबंधित थी।
जिला प्रमुख को पंचायत समिति सावर के जनप्रतिनिधिगण ने कनिष्ठ सहायक एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रति पंचायत संख्या कमी से अवगत कराया गया था इस हेतु जिला प्रमुख ने समस्त जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराया है मेरे स्तर से सावर पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में कनिष्ठ लिपिको की नियुक्ति कर दी गई है एवं ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर राज्य स्तर से नवीन ग्राम विकास अधिकारियों को जिला आवंटित होने पर शीघ्र ही ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान कर दी जायेगी।
दीपक कादिया
7737597589

error: Content is protected !!