अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से बधिर विद्यालय वैशाली नगर में नवरात्रा के सातवें दिन भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष अम्बिका हेडा ने बताया कि मारवाड़ी महिला सम्मेलन का उद्देश्य है बच्चों और महिलाओं का विकास ,उसी को ध्यान में रखकर आज स्वर्प्रथम बधीर विद्यालय में हॉस्टल के बच्चों को रोज़ किए जाने वाले योग का अभ्यास ,योग गुरु सरिता टाँक द्वारा करवाया गया ।जीवन में किसी भी कार्य को करने के लिए स्वस्थ्य रहना ज़रूरी है इसलिये संस्था की ओर से पहले योग अभ्यास तत्पश्चात भारतीय संस्कृति अनुरूप दुर्गा माँ का पूजन आरती फिर नवरात्रा में कन्या पूजन का महत्व रहता है इसलिये विधिवत रूप से कन्या पूजन का आयोजन किया गया ।सभी बच्चों को संस्था द्वारा उपहार दिये गये और बच्चो के भोजन की व्यवस्था की गई ।आध्यात्मिक चिंतन प्रमुख आशा रावत द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।बालविकास प्रमुख सुषमा खंडेलवाल ने बताया कि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते हैं इसलिए बच्चों के साथ साथ समय समय पर इस तरह के आयोजन करते रहते हैं ।
पर्यावरण प्रमुख अंजु जाजू ने बताया कि सदैव की तरह आज भी घर की बगिया से तैयार किए गए पौधों का आदान प्रदान किया गया । पेपरमिंट ,एलोविरा के पौधे सभी बहनों को भेंट स्वरूप दिए गए।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नमिता खंडेलवाल और प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिता गुप्ता उपस्थित रहे ।सुशीला बढ़ाया,सुशीला शर्मा ,रेनू गुप्ता ,राम कन्या और रश्मि गर्ग का सहयोग रहा।
