” राजस्थान दिवस पर नन्हे चितेरो ने भरे कल्पनाओं के रंग”
लोक कला संस्थान द्वारा राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर बाल कलाकारों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन लोक कला संस्थान के कार्यालय पर किया गया l जिसमें नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने विभिन्न चित्रों में कल्पनाओं के रंग भरकर बाल प्रतिभा का प्रदर्शन किया l बाल कलाकारों ने प्राकृतिक चित्रण, फूल- पत्तियां, रंग- रंगीलो राजस्थान आदि विषयों पर चित्र बनाएं
राजस्थान दिवस पर नन्हे कलाकार आरोही, मिताली, माधव ने बाल कविताओं का भी काव्य पाठ किया l इस अवसर पर संस्थान के संजय कुमार सेठी ने सभी बाल कलाकारों को राजस्थान की वीर गाथाओं के बारे में बताया l कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए l
Sanjay Sethi