डेयरी अध्यक्ष चौधरी के नेतृत्व में पहुंचेंगे 10 हजार कार्यकर्ता

’’कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह संभाग स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम कल
’’मुख्यमंत्री गहलोतए प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा व रंधावा करेंगे शिरकत

अजमेर ।सिविल लाइन स्थित राजकीय जवाहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को आयोजित होने वाले कांग्रेस के संभाग स्तरीय संकल्प सत्याग्रह जनसंवाद कार्यक्रम में डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में जिले से लगभग दस हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे से आयोजित होने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोतए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासराए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष व कांग्रेस के पूर्व देहात उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ताए पशुपालक व किसान बसों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जिले भर से लगभग 200 बस अजमेर आएंगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने स्वर्णिम कार्यकाल में पशुपालकों व किसानों के लिए पांच हजार करोड़ से भी अधिक की घोषणा की गई हैए जिससे किसानों पशुपालकों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की हठधर्मिता को आमजन समझ रहा है वही मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यकाल में की गई घोषणाओं ने आज प्रदेश को मॉडल स्टेट के रूप में पहचान दिलाई हैं।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यताए बेरोजगारीए महंगाईए भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलेभर से पशुपालकए कांग्रेसी कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जिले के बघेराए सरसडीए पाराएमेवदाखुर्दए भीमडावासए केरोटए देवासए रामगढ़ए हनुतियाए भेरूखेड़ाए जालियाएसथानाए दौलतपुराए लोरड़ीए जालियाए मसूदाए बांदनवाड़ाए केकड़ीए सावरए सरवाड़ए बोराडा रमोला सिरोंज कटसूरा बांदरसिंदरीए डिडवाड़ाए हरमाड़ाए रूपनगढ़ए कोटडीए करकेडीए सलेमाबादए रलावताए रामनेर की ढाणीए जाटलीए गगवानाए लोहारवाड़ाए श्रीनगरए सिंनोदए तिहारीए सांपदाए मांगलियावासए लीडीए लमाना जेठानाए दांतड़ाए नागेलाव एगोला करनोसए थोरियानए नांदए भट्टसूरीए पगाराए पीसांगनए गोविंदगढ़ए फतेहपुरए पिचोलियाए लेसवाए नांदए बुधवाड़ाए डोडियानाए सराधनाए तबीजीए दोराईए राजगढ़ए नांदलाए बाघसुरीए बनेड़ियाए झड़वासाए दिलवाड़ाए ब्यावरए सरमालियाए ब्यावरखासए देलवाड़ाए पिपलाजए माधोगढ़ए सारनियाए राजपुराए खेमपुरा तिहारी आदि स्थानों से बसों के माध्यम से पशुपालकए किसान व कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। चौधरी ने पशुपालक कार्यकर्ताओं व किसानों से अपील की है कि वह समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

(रामचन्द्र चौधरी)
अध्यक्ष

error: Content is protected !!