श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख के कर कमलों द्वारा 19 दिव्यांगो को स्कूटी का वितरण

दिनांक 29.03.2023 अजमेर। आज दिनांक दोपहर 02.00 बजे माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजनार्न्गत स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद अजमेर में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, माननीय जिला प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में 19 विकलांग को चिन्हीत किया गया था चिन्हीत 19 लाभार्थीयो को जिला प्रमुख के करकमलों द्वारा मुख्यमंत्री स्कूटी योजनान्तर्गत स्कूटी की चाबी प्रदान कर एवं हेलमेट पहनाकर हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान कराया।
स्कूटी वितरण पूर्व जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में सभी को रामनवमी एवं लाभाथीयो को स्कूटी प्राप्त होने पर बधाई देते हुऐ कहा कि मैं स्वयं एवं उपस्थित एवं मंचासीन अधिकारी खुुषनसीब है जो आपकी सेवा का मौका हमें प्राप्त हो रहा है साथ ही कहां कि जिला परिषद अजमेर आपकी एवं अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति की सेवा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसी उद्धेष्य से जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है जहां पर विभिन्न योजनान्तर्गत चिन्हीत कर मौके पर ही लाभ प्रदान किया जा रहा हैै। जिला प्रमुख ने कहां कि जो आज इससे वंछित रह गये है वह आपके क्षेत्र में होने जा रहे जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करें। साथ ही उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को टीम सहित इस पूनीत कार्य हेतु बधाई एवं सराहना की।
जिसके पष्चात् कार्यक्रम में षासन सचिव महोदय द्वारा सर्वप्रथम दिव्यांगों एवं उपस्थित समस्त आमजन को सामाजिक सुरक्षा पेंषन में राज्य सरकार द्वारा की गई पेंषन राषि में बढोत्तरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि आज तकनीक के माध्यम से दिव्यांगजनो का पेंषन का आवेदन स्वीकृत करने में एवं वार्षिक सत्यापन करने के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवष्यकता नही है। आप अपने मोबाईल के माध्यम से ना केवल पेंषन का आवेदन कर सकते है बल्कि कुछ पल में ही वार्षिक सत्यापन करना भी संभव हो चूका है। वर्तमान में 50 हजार से ज्यादा पेंषनर द्वारा फैस रिकगनेषन एप के माध्यम से अपना वार्षिक सत्यापन कराया जा चूका है। जो नवीन तकनीक की सफलता को बताता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1 करोड 10 लाख लोगों को राज्य-सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। जो सेवा भाव को दर्षाता है। इसी प्रकार से समस्त आमजन को अपने निकटतम् 5-5 पेंषन से वचित लोगों को इसका लाभ दिलाए जाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजनार्न्गत स्कूटी वितरण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। वर्तमान में अजमेर जिले में 102 स्कूटियों का वितरण दिव्यांगजनों को किया जा चूका है और इसी क्रम में आज 19 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण का आयोजित किया जाकर वितरण जिला प्रमुख द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा, डॉ. समित षर्मा षासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एंव श्री नन्द किषोर राजोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री प्रफुल चौबीसा, उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री नन्दाराम चौधरी, लाभार्थीयों के परिजन सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!