आज रामनवमी के उपलक्ष मैं महावीर इंटरनेशनल ‘ स्पर्श’ ‘ की टीम द्वारा चाक एन्ड डस्टर स्कूल हरिभाऊ उपाध्याय नगर मैं 40 कन्याओं को बिस्किट, चॉकलेट, लॉलीपॉप, व अन्य खाद्य सामग्री चेयरपर्सन उषा जैन द्वारा दिये गए । इस अवसर पर निधि जैन, कमल गंगवाल, विजय जैन पांड्या, संजय कुमार जैन,आलोक जैन, मिहिका पांड्या भी उपस्थित रहे। स्कूल की प्रिंसीपल पूजा जोशी,अमित जोशी, पुष्पा व प्रियंका ने सभी का आभार प्रकट किया ।
उषा जैन
9828526677