आज दिनांक 01 अपै्रल 2023 – अजमेर नगर निगम वार्ड 44, 45, 46 में यूपी की प्राइवेट फर्म (जेफीयर लिमिटेड) द्वारा लगाए जा रहे कैंप में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वार्ड वासियों के प्राइवेट डाटा का संग्रहण बिना सक्षम स्वीकृति के अवैध रूप से किया जा रहा था। जब इसकी जानकारीे अजमेर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व वार्ड 44 पार्षद द्रोपदी कोली को मिली तो वह स्वयं कैंप पहुंची तथा कैंप में मौजूद फर्म के कर्मचारियों से कैंप की जानकारी मांगी तो उनके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला ना ही उनके पास कैंप लगाने का कोई लिखित आदेश था और ना ही उन्हें स्वय इस कैंप की कोई जानकारी दी गई। तत्पष्चात् शीघ्र ही द्रोपदी कोली ने सीएमएचओ से बात की तो उन्होंने इस संदर्भ में साफ कहा की उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है न ही उनकी आज्ञा से यह कैंप लगाया जा रहा है। इसके बार तुरन्त ही उक्त कैम्प को बंद कराया गया व इसी तरह का दूसरा कैप जो शिव मंदिर सोफिया स्कूल के पास लग रहा था उसे भी तुरन्त प्रभाव से बंद कराया गया और लिखित आदेश के बाद कैंप लगाने के लिए कहा गया।
द्रोपदी कोली ने बताया कि कुछ दूरी पर लग रहे दूसरे कैंप में जा कर वहा के स्थानीय वार्ड 46 के पार्षद हेमंत सांखला और वार्ड 45 के पार्षद पति बालमुकुंद को कैंप में बुला कर जानकारी दी व आगे से कैंप में लिखित आदेश लाने तक बंद कराया।
अजमेर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली ने अजमेर नगर निगम के सभी पार्षद भाई बहनों से अपील की है इस तरह के कैंप के आयोजन संबधित अधिकारियों के लिखित आदेश के बाद ही आयोजित करे। इस संदर्भ में अजमेर जिला कलेक्टर और सीएमएचओ से मिल कर बात कर इस तरह की हो रही गतिविधियों को रोकने और उचित कार्यवाही की मांग की जायेगी।
द्रोपदी कोली
नेता प्रतिपक्ष
वार्ड 44 पार्षद
मो. 9351329069