दृष्टिहीन बालिकाओं के उपयोग हेतु छह खंड की स्टील अलमारी भेंट की

श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में 24 वे जैन तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर दीमापुर निवासी लविष्का व अथर्व पाटोदी परिवार के सहयोग से एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ताराचंद सेठी की प्रेरणा से शास्त्री नगर स्थित दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर की तीस बालिकाओं के नित्य प्रतिदिन उपयोग में आने हेतु 6 खंड की स्टील अलमारी भेंट की गई
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि राष्ट्रीय संत गो रक्षक एवम लाडली घर के संस्थापक संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के मुख्य आथित्य में स्टील अलमारी का लोकार्पण कराया गया
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी
ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दृष्टिहीन बालिकाओं के लिए यह सेवा उपलब्ध करवाई गई है
इस अवसर पर श्री कृष्णानंद जी महाराज ने समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी,कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,महेश पाटनी एवम ज्योति सेठी को अपना आशीर्वाद दिया

error: Content is protected !!