अजमेर 2 अप्रेल। संस्कृति मंत्रालय तथा श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस संस्थान के द्वारा अजमेर में 7 से 9 अप्रैल के मध्य आयोजित होने वाले योग महोत्सव में परिवार सहित भाग लेने के लिए जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने आह्वान किया है।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति की एक विधा है। यह व्यक्ति को स्वास्थ्य के साथ-साथ दीर्घायु भी प्रदान करता है। संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न स्थानों पर योग महोत्सव एवं योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अजमेर में श्री राम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के माध्यम से आगामी 7 से 9 अप्रैल को जी एल ओ ग्राउंड में योग महोत्सव का आयोजन होगा। योग महोत्सव में प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार के साथ भाग लेकर अभ्यास आरंभ करना चाहिए। योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाने से व्यक्ति स्वस्थ रहेंगे।
आयोजन समन्वयक सेवानिवृत्त आईएएस श्री के.के. शर्मा ने कहा कि योग महोत्सव में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य किए जा रहे हैं। इस संबंध में बैठक का आयोजन शास्तर््ी नगर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। इस बैठक में अभ्यासियों तथा योग से जुड़े हुए व्यक्तियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर घर-घर संपर्क करने की बात कही गई। इनके द्वारा प्रत्येक परिवार को आमंतिर््त किया जाएगा।