आचार्य कृष्णकांत जी का किया स्वागत

अखिल भारतवर्षीय पारीक आश्रम ट्रस्ट पुष्कर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव पर आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष रामनिवास जी पारीक बडायली मकराना ने कथावाचक आचार्य कृष्णकांत जी शर्मा का स्वागत कर आशीर्वाद लिया आश्रम ट्रस्ट पुष्कर के ट्रस्टी सोनू जी, थाटा पाली, सुशील पारीक, सान्दोलिया अजमेर, मनोज जी पन्डवाला ने आयोजक कर्ताओ को माला पहना कर दुप्पट्टा ओढ़कर स्वागत किया। इस अवसर पर अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवकतगण सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने भी स्वागत कार्यक्रम की सराहना की।
ट्रस्टी
सुशील पारीक
98290 77444

error: Content is protected !!