सहयोगी लोकेंद्र व प्रेमराज को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
——————————————-
केकड़ी 4 अप्रैल (पवन राठी)काजीपुरा हत्याकांड में सिटी पुलिस द्वारा 3 अप्रैल को गिरफ्तार मुख्य आरोपी शिमला मीणा व उसके सहयोगी प्रेमराज मीणा और योगेंद्र मीणा को पुलिस द्वारा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो की कोर्ट में पेश किया गया।
सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि कोर्ट ने मुख्य आरोपी शिमला मीणा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश पारित किए जबकि उसके दो सहयोगियों को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश पारित किए है।
पुलिस कस्टडी के दौरान पुलिस गहन पूंछताछ करके पता लगाएगी की हत्या का कारण पैसे का लेनदेन ही था या अन्य कोई और कारण भी रहा।इसके अलावा पुलिस हत्याकांड से जुड़े प्रत्येक एंगल को बारीकी से खंगालेगी…
गौर तलब है कि मृतक गोपालनाथ ने शिमला मीणा को51हजार रुपये उधार दिए थे वही वापस लेने वह शिमला मीणा के घर गया था जंहा शिमला और प्रेमराज व योगेंद्र मीणा ने बेरहमी से गोपालनाथ की पिटाई की जिससे वह घायल हो गया।जब उसके परिजन शिमला मीणा के घर पहचे तो गोपालनाथ उनको घायल अवस्था मे मिला जिसे लेकर वो पंडेर के लिए रवाना हो गए लेकिन गोपालनाथ ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था।मृतक गोपालनाथ के पुत्र द्वारा पुलिस थाना सिटी केकडी में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था ।सिटी पुलिस केकडी ने जांच के बाद तीनों मुल्जिमो को 3 अप्रैल को गिरफ्तार किया था और आज 4 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया था।
