महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र मैं छाजेड़, गंगवाल, पांड्या, राजकुमार का निर्विरोध चयन

हॉल ही मे महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद के चुनाव मे निर्विरोध निर्वाचित चैयरमैन गजेंद्र पंचोली द्वारा कार्यकारिणी घोषित की गयी ।
केंद्र के संरक्षक अशोक छाजेड, कमल गंगवाल व नवनिर्वाचित चैयरमेन गजेंद्र पंचोली ने आपस मे सलाह कर निर्विरोध निम्न कार्यकारिणी घोषित की :
संरक्षक : अशोक छाजेड़,
कमल गंगवाल
चैयरमैन : गजेंद्र पंचोली
वाइस चैयरमेन : किशन गुप्ता,राज कुमार गर्ग
सचिव : विजय जैन पांड्या
सह सचिव : लोकेश सोजतीयां जैन एवम् रविंद्र लौढा़
कोषाध्यक्ष : संतोष काठेड़
मीडिया प्रभारी : प्रवीन जैन
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर :
अनुप माथुर, डॉ राजेश कुमार शर्मा, राजेंद्र स्वरुप माथुर, राजेश मोदी, राजेंद्र मुंदड़ा।
सचिव विजय जैन पांड्या ने बताया कि शीघ्र ही नयी कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करायी जायेगी व आगामी सेवा कार्यो की रूपरेखा तैयार करी जायेगी ।

गजेंद्र पंचोली अध्यक्ष
विजय जैन पांड्या सचिव
9उ83933641

error: Content is protected !!