राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने सपत्निक भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड से नई दिल्ली स्थित निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की ! निगम अध्यक्ष राठौड़ एवं उनकी पत्नी श्रीमती हंसा कवंर ने महामहिम उप राष्ट्रपति की पत्नी डॉ सुदेश धनखड को “अर्थशास्त्र में पीएचडी सतत विकास झुंझुनू जिला राजस्थान में भू जल संसाधन एवं सिंचित कृषि की स्थिरता का आकलन ” में सम्मानित होने पर बधाई दी !
