गुलाबपुरा निवासी पंवार परिवार ने भवतिभव्य श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव की भक्ति का आयोजन कर मुम्बई खारघर में रचा इतिहास

कल खारघर मुंबई श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति का गुलाबपुरा निवासी पंवार परिवार व श्री जैन श्वेतांबर स्थानकवासी संघ द्धारा भवतिभव्य भजन संध्या का अयोजन किया गया। जिसमे बालोतरा के प्रसिद्ध गायक कलाकार वैभव बाघमार टीम द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गईं भजन संध्या के दौरान देर रात्रि तक सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। भक्तों ने नाचकर, गाकर भजन संध्या का पूरा आनंद लिया। वहीं प्रसिद्ध भजन सम्राट वैभव बाघमार ने मेरे मन में पार्श्वनाथ, आयो जी आयो भैरवनाथ, पक्षी आशियाने पर सहित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तजनों का मन मोह लिया। भक्ति के दौरान महावीर पंवार, संपत पंवार, संजय पंवार, मानक नाबेडा, पवन नाबेड़ा, अमित नाबेडा, दीपक नाबेडा, ऋषभ नाबेड़ा, प्रिंस नाबेडा, अंकित नाबेडा, जैनम शाह, नमन जैन आदि सभी भक्तगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!