केकडी 7 अप्रेल(पवन राठी) / संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 132 वी जयन्ती 14 अप्रैल 2023 को मनाने हेतु नगर पालिका केकडी सभागार भवन में मिंटिंग का आयोजन रखा गया है जिसकी अध्यक्षता प्रेमचन्द जी मोची साहब ने की। अम्बेडकर वेल्फेयर सोसायटी के सदस्य एडवोकेट रोडूमल सौलंकी ने बताया कि बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी 132 वी जयन्ती 14 अप्रैल 2023 को मनाने के लिये गोपाल वर्मा, रामेश्वर झारोटिया, रतन पंवार, कमलेश कासोटिया एडवोकेट, रामस्वरूप सलावडिया, कालूराम सामरिया, मूलचन्द कोली, देवराज बैरवा, किशन गोपाल परेवा, महेश बोयत, रामनिवास कोली, हुकुम चन्द परेवा ने अपने विचार व्यक्त किये। कमल सांखला, कमल किशोर बूलीवाल, लक्ष्मीचन्द मीणा एडवोकेट, डी० एल० वर्मा एडवोकेट, मुकेश घोलपुरिया एडवोकेट, बताया कि 14 अप्रैल 2023 को सुबह 8:15 बजे बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित किये जायेगे तत्पश्चात 10:15 बजे पर भव्य जूलूस का आयोजन किया जायेगा। राजेश मेघवंशी, रवि पंवार, कमल पंवार, घनराज नायक, संदीप कसोटिया ने बताया कि बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी का भव्य जूलूस नगर पालिका केकड़ी से अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिडकी गेट, सूरजपोल गेट, मैल गेट, होते हुऐ बस स्टेण्ड होते हुऐ नगर पालिका केकडी पहुंचेगा तथा जूलूस के पश्चात बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालने हेतु उदभोदन का कार्यक्रम रखा जायेगा । मंच संचालन जितेन्द्र बोयत ने किया एवं मिटिंग मे गणपत रेगर, महेन्द्र, अशोक, राहुल कांत बोयत, शंकर लाल, आशाराम बैरवा, नरेन्द्र मीणा, धर्मराज मीणा, द्वारका प्रसाद चन्देल, योगेश झारोटिया, भागचन्द बैरवा, आशीष खेराल, राधेश्याम बोयत, भानू मीणा, संजय, नोरत मल रेगर, सत्यनारायण मीणा, भैरू लाल रेगर, दुर्गा शंकर, धनरूप, बनवारी लाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मिटिंक मे उपस्थित थे। बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती 14 अप्रैल 2023 मनाने हेतु आगामी मिटिंग 9 अप्रैल 2023 को नगर पालिका केकड़ी के सभागार भवन में रखी गई है।
