केकडी 9 अप्रेल(पवन राठी)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी द्वारा महाराण प्रताप जयंती का आयोजन किया जा रहा है इस हेतु आज कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान ,समाज के नवनियुक्त समाज बंधु का अभिनंदन किया जाएगा आज बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अजमेर रोड पर प्रताप सर्किल से शुरूकर के शहर के प्रमुख मार्गों से एक वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा फिर वह रैली जगदम्बा छात्रावास पर सभा मे बदल जाएगी समारोह में समाज के प्रबुध्द जनो को और समाज सेवी संस्थानो को आमंत्रित किया जाएगा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभ्भिन कमेटियों का गठन किया गया है ,बैठक में आगामी 23 अप्रैल को पुष्कर में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन पर भी आर्थिक सहयोग हेतु चर्चा की गई
बैठक की अध्यक्षता भूपेंदर सिंह शक्तावत ने की ,बैठक में शंकर सिंह गौड़ ,ब्रजराज सिंह कोहड़ा ,भूपति सिंह सापुन्दा,अम्बिका चरण सिंह ,भवानी सिंह पारा ,प्रभाकरण सिंह उप प्रधान सावर , दशरथ सिंह भराई, हनुमान सिंह तस्वारीया,महेंद सिंह भराई, चंद्रवीर सिंह चोसला, भवानी सिंह निमोद,विक्रम सिंह नयाबास ,भरत सिंह सापुन्दा,मनोहर सिंह सापुन्दा,घीसू सिंह भाटी उपस्थित थे बैठक का संचालन बहादुर सिंह शक्तावत ने किया