टंडन ने कार्यकारिणी में वरिश्ठ कांग्रेस नेताओं को जोडा

अनुज टंडन
अजमेर। कांग्रेस विधि विभाग, मानव अधिकार सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के अजमेर जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनुज टंडन ने प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पूनिया की अभिशंषा पर कार्यकारिणी में वरिश्ठ कांग्रेसजन पूर्व मंत्री जसराज जयपाल, पूर्व जिला प्रमुख एस के सक्सेना और वरिश्ठ अधिवक्ता चरणजीत ओबरॉय को ’पेटर्न इन चीफ नियुक्त किया है। इसी प्रकार छितर माल टेपण को मुख्य सलाहकार बनाया गया है।

error: Content is protected !!