वार्षिक गोठ आयोजन के माध्यम से पंचायत बड़ा धड़ा का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ महावीर सर्किल स्थित बड़ा धड़ा नसिया जी में आज पंचायत बड़ा-धड़ा के माध्यम से वार्षिक गोठ का आयोजन किया गया पंचायत अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गोठ का आयोजन किया जाता है आयोजित स्नेह मिलन गोठ समारोह में पंचायत के सभी सदस्य अपने परिवार सहित उपस्थित हुए कार्यकारिणी के माध्यम से सभी परिवार के मुखिया का दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी विधायक अनिता भदेल उपमहापौर नीरज जैन महेंद्र सिंह रलावता शिव शंकर हेड़ा कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन
डिप्टी एसपी प्रीति चौधरी सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग गिरीश वच्छानी
पार्षद रूबी जैन नितिन जैन आदि भी उपस्थित हुए पंचायत की ओर से आमंत्रित विशिष्ट गणों का पगड़ी एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया
सामाजिक अभिनंदन के तहत डिस्ट्रिक्ट जज सुकेश जैन का भी सामाजिक रूप सेअभिनंदन किया गया साथ ही श्री कैलाश चंद सेठी को भी सम्मानित किया गया
भक्तामर स्त्रोत महा अर्चना एवं महा आरती में उमड़े श्रद्धालु गण
गोठ के पश्चात नसिया जी परिसर मंदिर में भक्तमर स्तोत्र महा अर्चना का भी आयोजन किया गया जिसमें 48 दीपक से महा अर्चना की गई उसके पश्चात पदम प्रभु भगवान की 108 दीपक से महा आरती की गई
मंत्री मनीष सेठी ने बताया कि आयोजित समारोह में अतिथियों का अभिनंदन करने में बसंत सेठी, अनिल गदिया, प्रकाश पाटनी, जे के जैन ,सुनील बड़जात्या ,राजेश गदिया, अरुण सेठी, मुकेश सेठी ,अशोक पहाड़िया ,मुकेश पाटनी पारसमल बाकलीवाल ,राजकुमार काला,
सहित संपूर्ण कार्यकारिणी उपस्थित थी