11 अप्रेल को भी होगा साक्षात्कारों का आयोजन
अजमेर, 10 अप्रेल। उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग, 2021 के 6वें चरण के तहत निर्धारित कार्यक्रमानुसार साक्षात्कारों का आयोजन 11 अप्रेल को भी किया जाएगा। आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के हित में इस दिन भी साक्षात्कार कार्यक्रम को यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा इस परीक्षा के कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं। वर्तमान में साक्षात्कार के 6 वें चरण के तहत 420 अभ्यर्थियों के साक्षात्कारों का आयोजन 4 अप्रेल से 13 अप्रेल तक किया जा रहा है। साक्षात्कार का 7वां चरण 17 अप्रेल से प्रारंभ होगा। 7 वें चरण में 440 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 17 अप्रेल से 21 अप्रेल तथा 26 अप्रेल से 28 अप्रेल 2023 तक आयोजित किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय ,चतुर्थ एवं पांचवे चरण में 1736 अभ्यर्थियों के साक्षात्कारों का आयोजन आयोग द्वारा किया जा चुका है।