एपी मीणा प्रकरण में अजमेर के सात थानेदारों को हटाया

अजमेर। निलम्बित एसपी राजेश मीणा को रिश्वत पहुंचाने वाले थानाधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए सात थानेदारों को हटा दिया गया है, उनकी जगह नए थानाधिकारी लगाए गए हैं।
आईजी पुलिस अनिल पालीवाल ने बताया कि क्लॉक टावर थाने के थानेदार प्रमोद स्वामी की जगह रामकृष्ण विश्रोई, दरगाह थाने के हनुमान की जगह हनुमंत सिंह भाटी, गंज थाने के जब्बर सिंह की जगह चेतना भाटी, आदर्शनगर के खान मोहम्मद की जगह ओमप्रकाश, सिविल लाइंस के शक्ति यादव की जगह रामचन्द्र, रामगंज के कुशाल चोरडिय़ा की जगह गणेशाराम और पुष्कर के थानाधिकारी गोपाल हिंडोनिया की जगह हस्तीमल को लगाया गया है। पालीवाल ने बताया कि थानेदारों पर कार्यवाही करने में इस कारण वक्त लगा क्योंकि अजमेर रेंज में पुलिस अधिकारियों की कमी है।
error: Content is protected !!