अजमेर 12 अपै्रल 2023 – राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेषाध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा द्वारा अजमेर में ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर उनका निवास स्थान पहंुचकर बुके व छायाचित्र देकर धन्यवाद प्रेषित किया व आर्षीवाद लिया गया।
यह जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड़ ने बताया कि प्रदेषाध्यक्ष द्वारा कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर अजमेर शहर में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिससे समस्त कांग्रेसजन में हर्ष की लहर व्याप्त है। इसी के चलते अजमेर से ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड व ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बैरवाल व अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा माननीय गोविन्द सिंह जी डोटासरा का उनके निवास स्थान पर पहंुचकर बुके व छाया चित्र देकर धन्यवाद प्रेषित किया एवं कांग्रेस को ओर अधिक मजबूती प्रदान करने का पूर्ण आष्वासन दिया। साथ ही संगठन को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान पवन ओड, निर्मल बैरवाल, नरेष सारवान, डॉ. सुनील लारा, अंकित घारू, सूरज हरियाला, संजय मेघवंषी आदि उपस्थित रहे।
(पवन ओड)
ब्लॉक अध्यक्ष दक्षिण ‘ब’