अजमेर, 13 अप्रैल। जिला कलक्टर श्री अंशदीप एवं कमांडेंट श्री वी. वी. एन प्रसन्ना के संयुक्त निर्देशन एवं एनडीआरएफ राजस्थान के प्रभारी श्री योगेश कुमार मीना के मार्गदर्शन में जिले के समस्त उपखंड, तहसील स्तर पर आपदा प्रबंधन सिखाया जाएगा। गुरूवार को इसी क्रम मे रूपनगढ़ और किशनगढ़ मंे टीम कमांडर प्रभु दयाल स्वामी और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किसी भी आपदा मे घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बारे मे बताया गया। अपने घरेलू वस्तुओं से बाढ जैसी आपदा मंे जीवन दायी उपकरण बनाने की जानकारी दी। बच्चों को भूकंप जैसी आपदा मे क्लास रूम से बाहर निकलने एवं बचाव करने के बारे में बताया। आग के बारे मंे जानकारी दी। फायर सिलेंडर से आग को बुझाने और सांप के जहर से बचाव के उपाय के बारे में भी बताया गया। जिला कलक्टर ने सतर्क रहंे, सुरक्षित रहें, आपदा से तैयारी… है समझदारी का नारा दिया।
इस अवसर पर श्री रामनिवास भांबी, श्री पुखराज ढाका, श्री ओमप्रकाश, श्रीमती अंजु चैधरी, श्री धर्मसागर तथा स्कूल के स्टाफ व बच्चे भी मौजूद रहे।