उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, परिवादियों को दी हाथों-हाथ राहत

अजमेर, 13 अप्रैल। जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को आयोजित हुई। इसमें 290 प्रकरणों की जनसुनवाई कर 35 परिवादियों को मौके पर ही राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई द्वितीय गुरूवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित हुई। जिले में जनसुनवाई के दौरान 35 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपखण्ड अजमेर में 13, ब्यावर में 2, किशनगढ़ में 7, मसूदा में 2, सरवाड़ में 3, पीसांगन में 4 तथा अरांई में 4 प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित किया गया।

error: Content is protected !!