अम्बेडकर जयंती पर विशाल सामाजिक एकता रैली

केकडी 13 अप्रैल(पवन राठी) / आज केकड़ी में डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशाल सामाजिक एकता वाहन रैली आयोजित होगी, जिसकी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए है। रैली के आयोजक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य और भाजपा नेता डॉ. मिथिलेश गौतम ने बताया कि इस रैली में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन अपने वाहनों के साथ सम्मिलित होंगे। यह रैली प्रात: 9.30 बजे केकड़ी में महेश वाटिका से प्रारम्भ होकर जूनियां गेट, घंटाघर, खिड़की गेट, सरसडी गेट, पान टॉकीज, सरदार पैट्रोल पंप, तीन बत्ती, जयपुर रोड, सापन्दा रोड होकर पुनः महेश वाटिका पहुंचकर समाप्त होगी।
रैली के बाद में सहभोज का भी आयोजन रहेगा। विभिन्न तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सभी कार्यकर्ता दिनभर जुटे रहे। ड़ा. मिथिलेश गौतम ने बताया कि बाबा साहब सहित सभी महापुरुषों के सिद्धांतों के प्रसार और युवाओं में सामाजिक एकता के लिए जागरूकता इस विशाल आयोजन उद्देश्य है।

error: Content is protected !!