अजमेर/ अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की ओर से डाक बंगले से अंबेडकर सर्किल तक एक जुलूस निकाला गया एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नीतिओ के अनुसार नारे लगाए गए एवं उनके प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की गई। जुलूस अनुसुचित जाति विभाग के निवर्तमान उपाध्यक्ष सौरभ यादव के संयोजक में निकाला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य प्रताप सिंह यादव रहे प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण के बाद प्रताप सिंह यादव ने बोलते हुए कहा कि आज जिस प्रकार का वातावरण देश में बन रहा है सांप्रदायिकता का उससे लोग एक दूसरे को लड़ाने के लिए उत्सुक है उनका उद्देश्य वर्गभेद पैदा कर वर्ग संघर्ष फैलाकर वोट प्राप्त करता है। जो अंबेडकर की नीति के विरुद्ध है अंबेडकर सभी जातियों में आपसी भाईचारा , छुआछूत से दूर रहना शिक्षा को महत्व देना और अच्छे कार्यों के लिए संघर्ष करना और सभी समाजों को एकजुट देने की शिक्षा देते रहे थे ।
आज भी उनकी बताई शिक्षा के आधार पर ही देश उन्नति की ओर बढ़ सकता है। सभी ने शपथ ग्रहण की कि हम अंबेडकर के बताएं मार्गों पर चलेंगे ।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने में मीनाक्षी यादव, मनीष कुमार, भूपेंद्र जाटव, गजेंद्र सिंह यादव बाल किशन जाटव शेख लतीफ बदरुद्दीन कुरैशी आदि उपस्थित थे। इस अवसर सैकड़ों अंबेडकरवादीयो ने बाबा साहब के नारे लगाए।
सौरभ यादव
उपाध्यक्ष : अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग
9214544444