केकड़ी 14 अप्रैल (पवन राठी)
माहेश्वरी समाज केकड़ी केपरिवारों में कन्या जन्म पर ₹10000 की एफडीआर परिजनों को प्रदान की जाएगी गत वर्ष 9 जून 2022 को महेश जयंती महोत्सव पर महेश वाटिका में समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन में अजमेर जिला माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस. एन. न्याती ने समाज की जनसंख्या दिन प्रतिदिन कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहां कि हम सभी को मंथन कर विशेष कदम उठाना चाहिए । उन्होंने कहा आज की माता एक संतान के बाद संतान उत्पन्न नहीं करना चाहती है इस हेतु उन्होंने उत्साहित होकर अपने उद्बोधन में घोषणा करते हुए कहा कि *9 जून 2022 के बाद माहेश्वरी समाज में कन्या जन्म पर श्री रामस्वरूप न्याति चैरिटेबल संस्था केकड़ी द्वारा प्रोत्साहन हेतु ₹10000 की एफडीआर बालिका के नाम प्रदान की जाएगी*। श्री रामस्वरूप न्याति चैरिटेबल संस्था केकड़ी के संरक्षक छीतर मल न्याती ने समाज के बंधुओं से अपील की कि 9 जून 2022 के बाद आज तक जिस भाग्यशाली व्यक्ति के घर कन्या का जन्म हुआ है वे *श्री माहेश्वरी मंडल केकड़ी अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा अथवा सचिव टीकम चंद आगीवाल को कन्या के जन्म की जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी 30 अप्रैल 2023 तक प्रेषित करावे*। जिससे 29 मई 2023 को महेश जयंती महोत्सव पर कन्या के नाम की एफडीआर परिजनों को प्रदान की जा सके तथा माता-पिता का भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान कर सकें।