एमएलडी इंटरनेशनल विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पुलिस थाना केकड़ी का किया भ्रमण

केकड़ी 15 अप्रैल (पवन राठी)
आज एमएलडी इंटरनेशनल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्थानीय पुलिस थाना केकड़ी का भ्रमण कर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही जानी । सर्वप्रथम हेड कांस्टेबल राकेश जी व श्री किशन जी ने थाने के समस्त रिकॉर्ड, f.i.r. ऑनलाइन व ऑफलाइन कैसे की जाए, की जानकारी दी तथा थाने के कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम के बारे में समझाया। किसी प्रकार थाने में की गई प्रथम सूचना (FIR) तथा अन्य रिकॉर्ड का संधारण किया जाता है, की जानकारी दी।
श्रीमती कर्मावती हेड कांस्टेबल व अध्यापिका श्रीमती प्रियंका जांगीड़ ने बालिकाओं को गुड टच बैड टच के बारे में समझाया तथा बालिकाओं को समझाया कि यदि कोई व्यक्ति उन्हें रास्ते में या कहीं परेशान करें तो किस प्रकार से पुलिस में शिकायत कर सकते हैं ताकि समाज में ऐसे बेशर्म व्यक्ति या बालकों पर नकेल कसी जा सके राम गोपाल जी गणेश जी सिखवाल में ट्रैफिक पुलिस के नियमों की जानकारी दी चौराहों से कैसे पैदल पार कर आगे बढ़े हेलमेट क्यों अनिवार्य है गाड़ी में सीट बेल्ट क्यों लगाना चाहिए आदि नियमों को विस्तार से बालकों को समझाया अंत में थाना प्रभारी श्री रणवीर सिंह ने आने के नियम कानून कायदे बताएं तथा मुजरिम को मुंह को पकड़कर थाने में रखे जाने वाले कारागृह का अवलोकन करवाया कानून आपका दोस्त किस प्रकार है आप बिना डरे थाने में किस प्रकार अपने साथ होने वाले अभद्र व्यवहार दुर्व्यवहार की f.i.r. करा सकते हो आदि की जानकारी दी अन्त में थाना प्रभारी ने सभी बालकों का थाने का भ्रमण कर मुंह मीठा करवा कर विदाई दी प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा दुबे ने बताया कि थाने के भ्रमण से बालकों को थाने वह गलत कार्यवाही पर शिकायत कैसे करें व अन्य नियमों की जानकारी का भावी जीवन में फायदा मिलेगा चिंटू सेन चिंटू सेन, प्रदीप कुमार सैनी, सीमा कुमारी शर्मा, उमेश कुमार रेगर, नेहा चंगिल, ज्योति साहू, प्राची खंडेलवाल, अंकित कुमार सोनी, शैतान बेरवा, दिव्या तोषनीवाल, चांदनी कपूर, गीता कपूर, सुरभि भटनागर आदि स्टाफ के साथ विद्यार्थियों ने थाने के बारे में जानकारी ली।

error: Content is protected !!