भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव, महालक्ष्मी व गणेश जी पूजन कर किया शुभारंभ

ब्राह्मण समाज के लोग ढोल धमाके व जुलूस के साथ पहुंचे आगरा गेट मंदिर

अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के लोगों ने रविवार को आगरा गेट स्थित वैभव महालक्ष्मी, कुबेर व श्री गणेश जी का विधि विधान से पूजन कर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। समाज के लोगों को पूजा अर्चना की और जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाने के लिए गणेश जी का आशीर्वाद लिया। कोतवाली स्थित राजराजेश्वर मंदिर से ढोल धमाकों के साथ व भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए समाज के लोगों का जुलूस रवाना हुआ, जो नया बाजार होते हुए आगरा गेट स्थित प्राचीन गणेश जी के मंदिर व महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे, जहां पर सभी समाज के लोगों ने वैभव महालक्ष्मी व गणेश जी की आरती व पूजन किया और भगवान से वंदन कर आठ दिवसीय भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने की मनोकामना की। ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष सुदामा शर्मा ने बताया कि गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ आज से भगवान परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम का श्री गणेश कर दिया है। महोत्सव के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जोर-जोर से तैयारी चल रही है। 22 अप्रेल को परशुराम जन्मोत्सव के दिन मार्टिंडल ब्रिज के पास भगवान परशुराम मंदिर से पुष्कर रोड भगवान परशुराम सर्किल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसकी जोर शोर से तैयारियां चल रही है। इस पावन मौके पर लोकेश भिंडा, महेश ओझा, बलराम शर्मा, जेके शर्मा, अशोक शर्मा, एचपी शुक्ला, अजय कुमार शास्त्री, आशीष शर्मा, गोपाल शर्मा, सुशील पारीक, जयश्री शर्मा, रागिनी चतुर्वेदी, बृजेश पांडे, राहुल भारद्वाज, अशोक मुद्गल, लोकेश मिश्रा, रूपनारायण, नरेश मुद्गल, डीके त्रिपाठी, अनिल भारद्वाज, घनश्याम मिश्र, संजय तिवारी आदि ब्राह्मण समाज बंधु मौजूद रहे।

पंडित सुदामा शर्मा
जिलाध्यक्ष, राजस्थान ब्राह्मण महासभा।

error: Content is protected !!