भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी का जन्म एवम तप कल्याणक हर्षोल्लास से मनाया

श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली मे जैन तीर्थंकर विध्नहरण 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि मुनिसुव्रतनाथ भगवान की अतिशयकारी प्रतिमा के सम्मुख सौ से अधिक महिला सदस्याओं ने महामंत्र णमोकार पाठ का उच्चारण किया व भजन गाए जिस पर महिलाओं ने भक्ति नृत्य किए
युवा संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि समिति सदस्य उर्मिला सोगानी रौनक सोगानी परिवार द्वारा अजमेर से नारेली तीर्थ तक दी गई बस की सुविधा से तीर्थक्षेत्र पहुंचे जहा क्षेत्र प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकांत जैन ने शब्दों से सभी का स्वागत किया
सभी समिति सदस्याए एक से परिधान धारण किए हुई थी
इस अवसर पर आदि सृष्टि मंडल की सदस्याओं ने एक बार आओजी मुनिसुव्रतनाथ माहके पावणा,कीर्तन की हे रात बाबा आज थाने आणो है,मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ देना होगा आपको मंगल आशीर्वाद आदि कई भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया
मंत्री भावना बाकलीवाल ने बताया कि सांयकाल में सभी ने संगीतमय भक्तामर पाठ, महाआरती कर अपने पुण्य में वृद्धि की
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य नवल छाबडा,शिखा बिलाला, रिंकु कासलीवाल, शांता काला, रेणु पाटनी, अंजु गोधा,प्रिती गदिया, सारिका जैन ,प्रिती जैन, शशि गंगवाल के अलावा आदि सृष्टि मंडल के सदस्य सहित 100 से अधिक सदस्याएं उपस्थित रही
अंत में कोषाध्यक्ष मंजु ठोलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!