USES Foundation ( यूनिवर्सल साधना फॉर ईटरनल सेवा, मुंबई) के तत्वावधान में अजमेर टीम ने विविध प्रायोजना कार्यक्रमों में 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सेक्रिड् सेवा और हॉलीडे विद होमलेस कार्यक्रम का आयोजन किया । इसमें दिनांक 12 अप्रैल को फाउंडेशन ने अपने नवीन प्रोजेक्ट सेक्रिड् सेवा की शुरुआत धार्मिक स्थल पुष्कर से की । जिसमें संस्था संस्थापक मित्र निशांत यू एस पी ,वरिष्ठ सदस्य मित्र माधव कुमार यू एस पी, राष्ट्रीय सचिव मित्र अंशुमा यू एस पी, जिला जनसंपर्क अधिकारी मित्र निष्ठा भारद्वाज और संस्था के अनेक सदस्यों द्वारा जनमानस के सहयोग से ब्रह्मा मंदिर और बद्री घाट पर श्रमदान किया गया । 13 अप्रैल को दरगाह शरीफ़ में रोजा आफ्तार कार्यक्रम में फ्रूट जूस वितरित किया। दिनांक 14 अप्रैल को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के निकट अम्बेडकर जयंती के अवसर पर हॉलीडे विद होमलेस कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन वितरण किया । साथ ही लेट्स इंस्पायर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सभी मित्र सदस्यों और स्वयंसेवकों द्वारा भावी कार्यों पर चर्चा एवं सुझाव -क्रियान्वयन किया गया।
