रेलवे द्वारा उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस का मार्ग में दिनांक 30.04.2023 से परिवर्तन किया जा रहा है। साथ ही न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा के चंदेरिया-उदयपुर सिटी के मध्य संचालन समय में आंषिक परिवर्तन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2023 से उदयपुर सिटी से प्रत्येक रविवार को 00:45 बजे रवाना होकर वाया अजमेर, फुलेरा, रींगस एवं रेवाड़ी होते हुए 11.25 बजे दिल्ली सराय पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22986 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2023 से प्रत्येक रविवार दिल्ली सराय से 16.15 बजे रवाना होकर वाया रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा एवं अजमेर होते हुए अगले दिन 04:00 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी।
