आयुर्वेद चिकित्सालय में विभिन्न कर्म हुए संपादित

राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय केकड़ी में विभिन्न चिकित्सा कर्म संपादित करवाए गए
केकड़ी 17 अप्रैल (पवन राठी )
आज राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय केकड़ी में कुच्छ साहय रोगो जैसे:-सोराइसिस, कुटिल शीरा, जीन शिरः भूल, खालित्य आदि जल्दी ठीक नही होने कले रोगो पर विभिन्न चिकित्सा कर्म संपादित करवाये गये। सर्व प्रथम डा. विकास गजराज के मार्गदर्शन में
मानस दौर्बल्य के रोगी की शिरोधारा कर्म करवाया गया । डा. कमलेश वर्मा उपाधीक्षक द्वारा गीवा ग्रह (गर्दन में दर्द) के महिला रोगी की ग्रीण बास्त कर लाभान्वित किया गया। इसके पश्चात् आज चिकित्सालय में पद स्थापित डा. कमलेश वर्मा, डा. विकास गजराज, डा. तरुण मीणा डा. दिनेश द्वारा में श्री मनमोहन आदेश कर० कम्पाउडर की गई उक्त सेवाओ – रोगियो पर जों का चिकित्सा एवं कम्पाउण्डर मनोज कुमार टेलर ने अपना सहयोग प्रदान किया। उक्त सेवामे नियमित रूप से योग्य चिकित्सको एवं नर्सिंग स्टाफ के द्वारा संपादित करायी जा रही है।

error: Content is protected !!