अजमेर शहर व्यापार महासंघ के।प्रवक्ता कमल गंगवाल व प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि आज महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में महासंघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कोतवाली थानाधिकारी दिनेश जिवनानी का माल्यार्पण कर अभिनंदन और स्वागत किया। इस मौके पर थानाधिकारी जिवनानी ने महासंघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी तरह की व्यापारी की कोई समस्या हो तो पूरा पुलिस स्टाफ हर संभव समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने महासंघ की ओर से आश्वस्त किया कि वे भी पुलिस को हर संभव सहयोग कर पुलिस व महासंघ के बीच समन्वय रख कर कार्य करेंगे। स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में किशन गुप्ता, कमल गंगवाल, अशोक छाजेड़, गिरीश लालवानी, राजकुमार गर्ग, संपत कोठारी, बालेश गोहिल, राजीव जैन निराला, बद्रीप्रसाद सिंघल, विशाल गंगवाल, विजय पाण्डया, सरबजीत सिंह छाबड़ा, ईशान मिश्रा, यश जैन आदि उपस्थित थे।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678
