सो रहे बुजुर्ग से मारपीट करके सोने के गहने लूट ले गए बदमाश

केकड़ी 18 अप्रैल (पवन राठी) कोटा रोड पर सोमवार रात को बाड़े की दीवार फांद कर बाड़े घुसकर वंहा सो रहे बुजुर्ग के साथ मारपीट कर सोने के झेले एवं मुर्की लूट कर ले गए।
इस आशय की रिपोर्ट सिटी थाने में बुजुर्ग 68 वर्षीय बालूराम पुत्र हजारी बलाई के भतीजे ने दर्ज करवाई है। सिटी थाने के एएसआई राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग बालूराम के भतीजे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें बताया गया कि बुजुर्ग के साथ बदमाशों ने मारपीट करके कानों में पहने सोने के -झेले व मुरकियाँ लूटकर भाग गए। मारपीट से बुजुर्ग को चोटे आई है ।बुजुर्ग के चिल्लाने से आसपास के लोग जाग गए- जिससे बदमाश भाग छूटे। बालूराम के गले में पहना एक तोला सोने का मांदलिया बच गया।बदमाशो की संख्या 3-4 बताई गई है।
सिटी थाने के ए एस आई राजेन्द्र शर्मा ने घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।

error: Content is protected !!