मेगा जॉब फेयर प्रकोष्ठों का हुआ गठन

अजमेर, 18 अप्रेल। सम्भागीय स्तरीय मेगा जॉब फेयर की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा आगामी 20 एवं 21 अप्रेल को चन्दरवरदाई नगर के खेल स्टेडियम में संभाग स्तरीय जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसकी व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आन्तरिक व्यवस्थाएं अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियन्ता श्री साहिब राम जोशी संभालेंगे। आधारभूत सुविधाएं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा, यातायात व्यवस्थाएं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा, सूचना एवं संचार व्यवस्थाएं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा, साफ सफाई व्यवस्था नगर निगम उपायुक्त द्वारा, विद्युत व्यवस्था एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता द्वारा, पेयजल व्यवस्था जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा, चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा, कानून व्यवस्था अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रेट शहर द्वारा तथा रजिस्टे्रशन एवं प्रचार व्यवस्था उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक द्वारा सम्पादित की जाएगी।

error: Content is protected !!