राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन

महंगाई राहत कैंप में कांग्रेसजनो को सक्रिय भूमिका निभाकर जरूरत मंद लोगों को लाभ दिलाने का आव्हान

अजमेर 19 अप्रेल ( ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बिडला ऑडिटोरियम, जयपुर में महंगाई राहत कैंप को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पुरे राजस्थान से ए आई सी सी सदस्य व डेलिगेट, पी सी सी पदाधिकारी व सदस्य, सांसद, सांसद प्रत्याशी व पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व कांग्रेस विधायक दल नेता, विधायक, विधायक प्रत्याशी व पूर्व विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष, विभागों व प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रीगण, जिला प्रमुख, प्रधान, नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिकाओं के मेयर, सभापति व अध्यक्ष आदि शामिल हुए l
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक व कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक ब के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा, श्री रघुवीर मीना, मोहन प्रकाश, हरीश चौधरी, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, हेमाराम चौधरी, बी डी कल्ला, डॉ चंद्रभान व रामेश्वर डूडी आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित किया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बेब साइट भी लॉन्च की जिसमें संपूर्ण विवरण दिया गया है l
कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री गहलोत, रंधावा व डोटासरा तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में हमने हर वर्ग, विशेष तौर पर निशक्तजनों, महिलाओं, वंचितों व पिछड़े वर्गों के लिए जो अभूतपूर्व जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है तथा 2023-24 के बजट मेँ भी अनेक ऐसी योजनाऐं बनाई हैं जो किसी दूसरे राज्य में नही है, राज्य की कांग्रेस सरकार ने और भी कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जिनसे राजस्थान के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी l
वक्ताओं ने कहा कि राज्य की कांग्रेस पार्टी की सरकार की सोच है कि बचत राहत व बढ़त वाले बजट की 10 नई योजनाओ का लाभ अंतिम छोर पर बैठे हर जरूरतमंद और वंचित व्यक्ति तक पहुंचे l प्रदेश के निवासी इन योजनाओ खुद का या परिवार का रजिस्ट्रेशन करवा सके इसके लिए राज्य सरकार गांव गांव व शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर पुरे राज्य में महंगाई राहत कैंप लगा रही है, यह कैंप 24 अप्रेल से 30 जून तक2023 तक लगाए जायेंगे l इन केम्प में लाभार्थी या उनके परिवार का कोई भी सदस्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है हमें आम नागरिकों को प्रेरित कर इन केम्पों में रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ उठाने हेतू प्रयास करना चाहिए ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ ले सके l
शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि महंगाई राहत केम्पों में 10 प्रमुख योजनाओं को शामिल किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना l
अजमेर से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक व कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक ब के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने भी इस कार्यशाला में भाग लिया तथा सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत के निर्देशन में कार्यशाला में भाग लेने आये प्रतिनिधियों के रजिस्ट्रेशन के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

error: Content is protected !!